सामान्य अध्ययन मुख्य-सह-प्रारंभिक परीक्षा कार्यक्रम

ALS सिविल सेवा प्रशिक्षण हेतु एक प्रतिष्ठित संस्थान है तथा इसका सामान्य अध्ययन मुख्य-सह-प्रारंभिक परीक्षा कार्यक्रम देश भर के सिविल सेवा परीक्षा के प्रतिभागी अभ्यर्थियों के बीच सर्वाधिक लोकप्रिय है।
वस्तुतः सतत् नियोजन, निरंतर परिश्रम तथा सामूहिक प्रयास से तैयार इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों की उन क्षमताओं का विकास करना है जिसमें वे स्वयं को एक सशक्त, सुयोग्य एवं असाधारण सिविल सेवक के रूप में रूपांतरित कर सकें। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उन नए छात्रों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर भी बनाया गया है जो अपने शैक्षणिक विकास में सामान्य अध्ययन और वैकल्पिक विषय के विविध पक्षों से अपरिचित रहे हैं।
सामान्य अध्ययन के नए पाठ्यक्रम की व्यापकता एवं विविधता, विषय के बदलते स्वरूप व उसकी उपादेयता, नित्य नए क्षेत्रों में हो रहे शोध एवं परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए ALS के विशेषज्ञों की पूरी टीम ने संपूर्ण पाठ्यक्रम का वैज्ञानिक विश्लेषण कर अध्ययन- अध्यापन संबंधी परिमार्जित एवं अद्यतन रणनीति विकसित की है।
ALS द्वारा संचालित सामान्य अध्ययन मुख्य - सह - प्रारंभिक परीक्षा कार्यक्रम मुख्य एवं प्रारंभिक परीक्षाओं के लिए एक समन्वित एवं विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम है। इसके अंतर्गत 325 से अधिक कक्षाओं का आयोजन होता है। प्रत्येक कक्षा 2.5 घंटे की अवधि की होती है। जिसमें 15 मिनट का शंका समाधान सत्र भी सम्मिलित है। इस कार्यक्रम में मुख्य परीक्षा के सामान्य अध्ययन I, II, III एवं IV तथा प्रारंभिक परीक्षा के प्रथम एवं द्वितीय प्रश्न-पत्र (CSAT सहित), निबंध ( मुख्य परीक्षा ), लेखन कौशल संवर्द्धन कार्यक्रम, टेस्ट सीरीज (प्रारंभिक तथा मुख्य), साक्षात्कार प्रशिक्षण कार्यक्रम इत्यादि शामिल हैं।
कार्यक्रम को और अधिक सुग्राह्य बनाने हेतु प्रत्येक विषय की आधारभूत कक्षाएं भी आयोजित की जाती हैं ताकि ग्रामीण तथा पिछड़ी पृष्ठभूमि से आने वाले छात्रों को सिविल सेवा परीक्षा हेतु समान अवसर उपलब्ध हो सके।

कार्यक्रम के मुख्य बिंदु
  • विशेषताएं
    सामान्य अध्ययन के संपूर्ण पाठ्यक्रम के लिए देश के सभी प्रख्यात शिक्षकों की संयुक्त टीम द्वारा अध्यापन कार्य।
  • सम-सामयिक घटनाओं पर साप्ताहिक कक्षा का आयोजन।
  • शंका समाधान के लिए प्रत्येक कक्षा के तुरंत बाद 15 मिनट का परस्पर संवादात्मक शंका समाधान सत्र
  • अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित कक्षाएं जिनमें शिक्षण कार्यक्रम के लिए ऑडियो, विजुअल एवं प्रोजेक्टर के द्वारा मल्टीमीडिया शिक्षण पद्धति का प्रयोग किया जाता है।
  • कुशलतापूर्वक तैयार की गई अत्यधिक उपयोगी अध्ययन सामग्री।
  • रणनीतिपूर्वक डिजाइन किये गये कोर्स प्लानर के अनुरूप कक्षाओं का आयोजन।
  • लेखन कौशल विकास पर विशेष बल
  • प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा के लिए टेस्ट
    यू.पी.एस.सी. स्तर के समतुल्य नियमित टेस्ट कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण भाग है।
  • सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए साप्ताहिक टेस्ट एवं टेस्ट के मूल्यांकन आधारित अखिल भारतीय रैंक ।
  • मुख्य परीक्षा संबंधी उत्तर लेखन का व्यक्ति केन्द्रित एवं गहन विश्लेषण आधारित मूल्यांकन ।